8:34 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

सैयद मुनव्वर अली जूनियर हाई स्कूल में ’भारत का संविधान’ पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

संविधान दिवस 26 नवम्बर के गौरवपूर्ण अवसर पर सैयद मुनव्वर अली जूनियर हाई स्कूल में ’भारत का संविधान’ पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को संविधान से परिचित कराते हुये प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता खातून ने बताया 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान, सभा द्वारा पारित एवं अनुमोदित किया गया था, भारत का संविधान हमारे देश के शासन और नागरिकों के अधिकारों के लिये आधारभूत दस्तावेज है, संविधान हमें बताता है कि हमारी सरकार कैसे चलेगी, हमारे पास क्या अधिकार हैं और हमें क्या करना चाहिये संविधान ही हमारे देश को लोकतांत्रिक देश बनाता है। सैयद मुताहिर अली जीलानी ने संविधान के प्रमुख तथ्यों से अवगत कराते हुये कहा कि संविधान में हमारे अधिकार और कर्तव्य दोनों का उल्लेख किया गया है जो नागरिकों को एकजुट रखता है बल्कि हमें विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनाता है तथा भारत के प्रत्येक नागरिक को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति धर्म, उपासना की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है।
संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय में राष्ट्र की एकता, अखंडता, धर्म निरपेक्षता सुनिश्चित करने के लिए छात्र छात्राओं, अध्यापकों को शपथ गृहण करायी गयी। संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में असमत जुबेरी, शहरीन अल्वी, यसुरा आलम, जुनैद का विशेष सहयोग रहा।