11:31 pm Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी


संविधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा पुलिस लाइन बदायूँ मे अधि0/कर्म0गण को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई तथा संविधान मे निहित आदर्शों,उद्देशिका को स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी ।

आज दिनांक 26/11/2024 को राष्ट्रीय संविधान दिवस की 75वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य मे जनपद बदायूँ की पुलिस लाइन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह जनपद बदायूँ द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई । सभी उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियो को संविधान दिवस की शुभकामनाऐ दी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढकर सभी अधिकारियो व कर्मचारियो को संविधान निहित आदर्शो,उद्देशिका को स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी । सभी को संविधान के अनुसार पुलिस के कर्तव्यो का निर्वहन करने एवं आम जनता के मौलिक अधिकारों का संरक्षण करने के विषय मे विस्तार से अवगत कराया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0के0 सरोज एवं क्षेत्राधिकारी उझानी श्री शक्ति सिंह ,क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजीव कुमार आदि अघिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस कार्यालय मे उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को संविधान की शपथ दिलाई गयी साथ ही जनपद के सभी थानो मे भी संविधान दिवस पर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।