11:58 am Thursday , 21 November 2024
BREAKING NEWS

एसडीएम ने किया बिल्सी सीएचसी का निरीक्षण, मिली खामियां

एसडीएम ने किया बिल्सी सीएचसी का निरीक्षण, मिली खामियां

बिल्सी। बुधवार को एसडीएम रिपुदमन सिंह ने नगर के सिरासौल रोड स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों की रिपोर्ट तैयार कर डीएम समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजी है। जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ में खासा हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने बताया कि झांसी के मेडीकल कालेज में हुए हादसे में बच्चों हुई की मौत के बाद प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है। ताकि किसी भी स्थान इस तरह के हादसे न होने पाएं। एसडीएम और फायर यूनिट के कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में लगे फायर सिस्टम का बारीकी से निरीक्षण किया। यहां सभी सिलेंडर 2025 तक के लिए वैध पाए गए। इसके अलावा चाइल्ड यूनिट और इमरजेंसी वार्ड में लगे ऑक्सीजन सिस्टम का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षक डा.एके वर्मा समेत सभी कर्मचारियों को इसको लेकर कुछ दिशा निर्देश भी दिए। अस्पताल परिसर में प्रसव के बाद फेंके जा रही गंदगी को लेकर कड़ी नाराजगी हाजिर की। साथ ही एसडीएम ने कहा कि पूरे परिसर को साफ स्वच्छ रखा जाए। ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत न होने पाए। एसडीएम ने निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी तैयार कर डीएम समेत संबंधित विभाग को भेजी है।