राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया संज्ञान
अकील अहमद खान की रिपोर्ट
बिसौली:राजेश पुत्र रणवीर निवासी ग्राम किशनपुर थाना जगीरबाद तहसील लखवाटी जिला बुलंदशहर ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भेजे शिकायती पत्र मे कहा है।
भट्टा ईट मार्का RS भट्टा मालिक जशपाल लडका सचिन ठेकेदार सावीर व अमरसिंह व लेखपाल भटटा ग्राम कोडिया पुलिया के पास थाना फैजगंज बेटा तहसील बिसौली जिला बदाँयू अनुसूचित जाति के गरीब पुरूष महिलायें और नाबालिगों बन्धक बनाकर जबरन काम करवाना और उनका मानसिक शरीरिक उत्पीड़न करना और झूठे केस मे फँसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
राजेश पुत्र रणवीर ने कहा है हमारे घर पर भट्टा मालिक और ठेकेदार हम लोगों से बोले तुम लोग हमारे भट्टे पर मजदूरी का कार्य करने चलो हम तुम्हे 500 प्रति हजार का रेट दूंगा हम अनपढ़ लोग उनकी बातों मे आ गये हम मजदूरों ने भट्टे पर 11दिन कच्ची ईंटों का पथाई का काम कर रहे हैं। हम लोगों ने भट्टे पर मालिक से अपनी मजदूरी के 71000 रुपये मांगे तो भट्टा मालिक और कर्मचारियों ने भद्दी गालियाँ दी और लाठी डंडो से पीटा और कहा चुपचाप करते रहो अगर कहीं शिकायत की तो समझ लेना तुम्हारी खैर नही।