11:53 am Thursday , 21 November 2024
BREAKING NEWS

कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आज संघ कार्यालय पर मीटिंग करी

आज कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आज संघ कार्यालय पर मीटिंग करी और ये निर्णय लिया गया की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तव तक निविधा बहिस्कार चालू रहें

हमारी मांगे है
1- *नियमों के पालन के लिए*
_जैसे बिना स्वीकृति निविदा आमंत्रण, बिना,( यस.ओ.पी ) जारी किए निविदा आमंत्रण_
2- *नित्य नए नियम प्रयोग होने के कारण*
_5 वर्षीय अनुरक्षण व्यवस्था लागू करने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की विभिन्न मार्गो की स्थितियां और 5 वर्षीय अनुरक्षण की दरों में भारी अंतर ग्रामीण मार्गों के_ _क्रेस्ट मोटाई नहीं है 2 सेंटीमीटर पीसी 5 वर्ष तक अनुरक्षण कैसे बिना समझे बिना प्रयोग किया_ _जल्दी बाजी में लागू नियम कई सड़के बरसात में डूबने , कस्बा और बाजार में जल भराव के कारण होती हैं खराब उनका अनुरक्षण किस प्रकार_
*पूर्व से व्यवस्था लागू पीएमजीएसवाई पैटर्न को ही अपनाया जाए और वही दरे दी जाए*
_कोषागार प्रणाली के कारण पार्ट 2 पार्ट 5का भुगतान न होना डिपॉजिट मत का भुगतान न होना विटुमिन बुकिंग का भुगतान न होना लैप्स धनराशि का भुगतान न होना_
3- *12 सितंबर को बरेली और प्रदेश के प्रत्येक जोन मे दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई या सुनवाई न होना*
_12 सितंबर को 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रत्येक जोन में एकदिवसीय धरना और ज्ञापन का कार्यक्रम किया गया था जिस पर आज तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया_
*ऐसी स्थिति में प्रदेश संघटन के आवाहन निविदा बहिस्कार चालू रहेगा