11:58 am Thursday , 21 November 2024
BREAKING NEWS

पुलिस की निगरानी मे बटबाई गई डी एपी खाद सुबह से शाम तक लगी रहीं लाइने

अकील अहमद खान की रिपोर्ट

बिसौली:हर तरफ खाद की किल्लत गेहूँ की बुवाई सिर पर अभी पूरी तरह आलू की गड़ाई से नही मिली फुर्सत किसान कहाँ -कहाँ दौड़े इस दौड़ भाग जिंदगी मे बेचारे किसान को कहाँ आराम चाहे खेत की रखवाली हो या सुबह से ही खाद की लम्बी लाइने हों ये अब किसान की तकदीर बन गई है।
बिसौली पश्चिमी साधन सहकारी समिती लि.विकास क्षेत्र बिसौली पर आज सुबह से ही भूख प्यास की, परवाह किए बगैर बुजुर्ग महिलायें क्या नोजवान खाद की लाईन मे लगे नजर आए और अपनी बारी के इंतज़ार करते रहे।
सचिव से बात करने पर पता चला एक या दो दिनो मे खाद की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी जिससे अन्नदाता को राहत मिलेगी और गेंहू की बुवाई समय पर हो सकेगी गेंहू की अगेती किस्म की बुवाई के लिए नवंबर का पहला सप्ताह से लेकर 20 से 25 नवंबर तक बेहद ही उपयुक्त समय माना जाता है।इस समय की गई गेंहू की बुवाई मे किसानो को कम लागत मे अच्छा उत्पादन मिल जाता है इसी लिए कोई भी किसान अपनी गेंहू की फसल को समय पर बो लेना चाहता है।