11:58 am Thursday , 21 November 2024
BREAKING NEWS

शिक्षा से होता है सभ्य समाज का निर्माण

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा दिनांकः 20.11.2024 को विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज गभ्याई, जनपद बदायूं में आयोजित किया गया।

उक्त शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्त्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला प्रोबेशन कार्यालय से उपस्थित भंवरपाल द्वारा अपने वक्तव्य में कन्या सुमंगला योजना, हेल्प लाइन नम्बर 1098, 1090 एवं केन्द्र सरकार एवं उ०प्र० राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योननाओं के वारे में कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी, महिला थाना अध्यक्ष, पूनम सिंह, द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के प्रति एवं धारा 354, 376 के वारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी. पुलिस चौकी प्रभारी ककराला, रामनाथ कनौजिया, द्वारा अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को घर से विद्यालय जाते हुए एवं विद्यालय से घर जाते हुए अगर कोई छेड़ता है तो टोल फ्री नम्बर 112 पर कॉल कर सहायता प्राप्त आदि से सम्बन्धित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

उक्त शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, शिव कुमारी द्वारा अपने वक्तव्य में बताया कि छात्र-छात्राओं को शिक्षित होना चाहिये व अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिये। इसके अतिरिक्त गुड टच, बैड टच के वारे में भी बालिकाओं को जागरूक किया। लड़कियां एक घर को ही नहीं अपितु दो-दो घरों को रोशन करती है तथा उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये साथ ही लड़कों को भी अच्छी सोच और पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों आदि तथा निःशुल्क विधिक सहायता हेतु विधिक जानकारी दी गयी इसी क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य आपके छोटे-छोटे विवादों को समझौते के आधार पर निस्तारित कराना है, जिसके लिऐ जनपद न्यायालय परिसर में मध्यस्थता केन्द्र खुला हुआ है। उक्त मध्यस्थता केन्द्र के सदस्यों/अधिवक्ताओं द्वारा दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता कराया जाता है। जनपद में स्थायी लोक अदालत का गठन हुआ है। जहां से जनउपयोगी सेवायें जैसे बिजली-पानी एवं स्वास्थ के सम्बन्ध में सामान्य जन को अनुतोष प्रदान किया जाता है।

अतः जो भी जन उपयोगी सेवायें हैं। उनके सम्बन्ध में कोई विवाद हो तो स्थायी लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं, तथा सूक्ष्म एवं लघु प्रकृति के वादों को सम्बन्धित न्यायालय के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायालय परिसर में मध्यस्थता केन्द्र खुला हुआ है। उक्त मध्यस्थता केन्द्र के सदस्यों / अधिवक्ताओं द्वारा दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता कराया जाता है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में, थानाध्यक्ष, थाना अलापुर, जनपद बदायूं, धंनजय सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कॉलेज गभ्याई, बदायूं, सुरेन्द्र पाल सिंह व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता, अजमत अली खांन द्वारा किया गया।