बदायूं, जिला स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन
आज बदायूं के डाइट ऑडिटोरियम में जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस वर्ष का थीम ‘पंच प्राण’ था, जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रेरित किया। इस महोत्सव का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, बदायूं, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है। पंच प्राण के सिद्धांतों को अपनाकर हम अपने समाज और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।” उनके प्रेरणादायक शब्दों ने सभी उपस्थित युवाओं में जोश और उत्साह भर दिया।
इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लोक गीत, लोक नृत्य, विज्ञान मेला, युवा कीर्ति, युवा कलाकार प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और लेखन प्रतियोगिता शामिल थीं। लोक गीत और लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया। विज्ञान मेले में युवाओं ने अपने नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
युवा कीर्ति और युवा कलाकार प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जबकि चित्रकला और लेखन प्रतियोगिताओं में उनकी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का अद्भुत प्रदर्शन हुआ।
समापन समारोह में सीडीओ बदायूं श्री केशव किशोर ने उपस्थित होकर युवाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर मिलता है।”
नेहरू युवा केंद्र बदायूं के जिला युवा अधिकारी श्री माहे आलम एवं जिला नोडल अधिकारी एनएसएस राकेश कुमार जायसवाल ने उद्घाटन भाषण दिया, जिसमें उन्होंने महोत्सव के महत्व और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर श्री हरी प्रेम जी, डीओपीआरडी ने समापन भाषण दिया, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद किया और इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए उनकी सराहना की।
इस महोत्सव ने न केवल युवाओं को प्रेरित किया बल्कि समाज में एकता और समर्पण की भावना को भी प्रबल किया। बदायूं के युवाओं ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।
इस जिला युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता में कु मानसी दीक्षित प्रथम, अनूप सिंह द्वितीय एवं श्री अमन तोमर तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें क्रमशः रु 5000, 2500 व 1500 का चेक और प्रमाण पत्र, संस्कृतिक प्रतियोगिता में केदार नाथ महिला इंटर कॉलेज की टीम प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय और अशर्फी देवी गर्ल्स कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही , विज्ञान मेला सामूहिक में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, राजाराम महिला इंटर कॉलेज तृतीय, जिन्हे रु 7000, 5000 व 3000 का चेक और प्रमाण पत्र, फ़ोटो ग्राफी प्रतियोगिता में केशव शर्मा प्रथम, अर्जित पटेल द्वितीय एवं विशाल शाक्य तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रशंसा प्रथम, बबलू द्वितीय और काजल तृतीय, कविता प्रतियोगिता में अंशिका सिंह प्रथम, सुदर्शन कुमार द्वितीय तथा देव सिंह तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें क्रमशः 2500-2500, 1500-1500, 1000-1000 चैक और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में डा संजय कुमार, डॉ संतोष कुमार ,डा सतीश सिंह यादव, श्रद्धा गुप्ता, श्रीमती सीमा चौहान,सरिता यादव, प्रदीप कुमार, इति अधिकारी, सविता चौहान, निशा पाठक, पूर्णिमा गौर, कौशिक सक्सेना, सिंपल यादव, शुभ्रा महेश्वरी, कौशल मिश्रा, आदि ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में प्रमुखता संजीव कुमार श्रीवास्तव, राहुल यादव, किषणवीर,रिंकू सिंह, प्रतिज्ञा, कार्तिक, अजनेश कुमार, रितिक,ओमपाल, रंजीत सिंह, अजय सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ केपी सिंह एव रविंद्र पाल सिंह ने किया।