11:56 am Thursday , 21 November 2024
BREAKING NEWS

बदांयू में डीएपी खाद के लाले, समितियों पर कहीं लंबी लाइन तो कहीं ताले

बदांयू 20 नवंबर जिले में खाद की किल्लत लगातार बनी है। एक तरफ जहां किसान रबी की फसल की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं, वहीं उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि कहीं समितियों पर ताले लटके हुए हैं, तो कहीं खाद न मिलने से किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

जिलेभर में पड़ताल की, जिसमें अधिकांश समितियों पर खाद की कमी मिली। कछला, उझानी , बदायूं, बिल्सी, सहसवान, ज्यादातर समितियों पर खाद ही नहीं था। कई जगह ताले लटके नजर आए। कहीं कहीं बंटते बंटते खाद खत्म होने से किसान मायूस होकर लौटे।
————————

खाद लेने को एक सप्ताह से काट रहे है चक्कर
किसान बबलू कुमार, राम सिंह, महेश कुमार, छत्रपाल आदि ने बताया कि लगातार एक सप्ताह से चक्कर काट रहे हैं, कभी खाद नहीं मिल पाता है तो कभी ताला लटका रहता है। ग्रामीण खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाली हाथ लौट रहे हैं।

उझानी क्षेत्र के बुटला बहुउद्देशीय क्षेत्रीय सहकारी समिति पर मंगलवार को किसान यूनियन ने हंगामा किया व धरने पर बैठे गये। भनक लगते ही कर्मचारियों ने खाद का वितरण शुरू कर दिया ‌। सुबह से ही किसानों की भीड़ सहकारी समिति पर पहुंचना शुरू हो जाती है। जो दोपहर तक और बढ़ने लगती है,खाद वितरण के दौरान बीच में ही खाद का भंडारण खत्म हो जाता है जिससे अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल सकी। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराऐ, जिससे किसानों को अपनी फसल बोने में दिक्कत ना हो। ———————- राजेश वार्ष्णेय एमके।