दिनांक 19 नवंबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में मतदाता जागरूकता समिति और महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत चल रहे उत्तर प्रदेश शासन का अभियान मिशन शक्ति-5 के संयुक्त तत्वावधान में “मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं अनमता इस्लाम, कोमल, अनम सैफी, अमिता, व इरम सिद्दीकी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें मतदान के महत्व तथा मतदान में महिलाओं की सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु छात्राओं ने यह प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० ऋषभ भारद्वाज द्वारा रचित मतदाता जागरूकता गीत को क्षेत्रीय भाषा में प्रस्तुत किया। इस गीत ने न केवल उपस्थित दर्शकों को प्रेरित किया बल्कि मतदान के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी उजागर किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजधन ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में डॉ० सुशीला, श्री बृजेश कुमार, और डॉ० ऋषभ भारद्वाज सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।