*थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा ग्राम बक्सैना में घटित हत्या की घटना से संबंधित अभियुक्त को मय आलाकत्ल डंडा सहित गिरफ्तार किया गया।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 19-11-2024 को थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 187/2024 धारा 103(1)/351(2) बीएनएस 2023 से संबंधित अभियुक्त सुशील उर्फ स्वामी पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम बक्सैना थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*घटना स्थलः* – वादी का घर गांव बक्सैना थाना हजरतपुर जनपद बदायूं ।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0 187/2024 धारा 103(1)/351(2) बीएनएस 2023 बनाम अभियुक्त सुशील उर्फ स्वामी पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम बक्सैना थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 17.11.2024 को थाना हजरतपुर क्षेत्र में ग्राम बक्सैना में वादी श्री दुर्वेश पुत्र राकेश निवासी ग्राम बक्सैना थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ एक लिखित के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । सहदेव पुत्र राकेश और सुशील उर्फ स्वामी आपस में दोस्त थे । दोस्त होने का नाते मेरा व सहदेव के यहाँ खुब आना जाना रहता था सहदेव अविवाहित था उसका प्रेम मेरी पत्नी डोली देवी से हो गया था जिसकी जानकारी मोहल्ले वालो को हो गयी थी मेरी बदनामी होने लगी थी । दिनाक 17.11.2024 की शाम को सुशील उर्फ स्वामी ने सहदेव से कहा सर्दी हो रही है चलो मुड बना के आते है और अभियुक्त सुशील, सहदेव को अपने साथ ले गया और सहदेव को शराब पिलायी मैने थोडी पी थी जब सहदेव को नशा हो गया था तब मै सहदेव को लेकर उसकी बैठक पर आये थे और वही चारपाई पर सहदेव लेट गया था फिर सुशील ने उसके सिर पर डण्डे से प्रहार किया था और उसकी हत्या कर दी थी और मरा समझकर सुशील भाग गया था । अभियुक्त सुशील उर्फ स्वामी नि0 बक्सैना थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ को आला कत्ल से संबंधित मय डडे के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. अभियुक्त सुशील उर्फ स्वामी नि0 बक्सैना थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ।
2. हे0का0 216 संतोष कुमार
3. का0 1155 रोहित कुमार ।
4. का0 955 गौरव कुमार ।