आज 19 .11.2024 गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उमा सिंह गौर में अपना व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व स्वच्छता आपस में जुड़े हुए विषय हैं स्वच्छता के माध्यम से ही स्वास्थ्य को कुशल रखा जा सकता है। महिलाएं भोजन बनाती है वही स्वास्थ्य को कुशल रखने के लिए व पोषण प्रदान करने के लिए अपने परिवार में हरी सब्जियां, फल ,दालों आदि का कुशल उपयोग कर परिवार के स्वास्थ्य में निपुणता सकती हैं। प्राचार्या इंदु शर्मा ने कहा कि कुशल स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए स्वच्छता आवश्यक तत्व है बिना स्वच्छता के स्वास्थ्य का निर्माण नहीं किया जा सकता। डॉ श्रद्धा श्री यादव ने बताया कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पोषण की सूछ्म तत्वों की विस्तृत जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है जिनके माध्यम से वे कुशल स्वास्थ्य निर्माण कर सकती हैं। कार्यक्रम में डॉक्टर शालू गुप्ता ,डॉ वंदना वर्मा,डॉ प्रीति वर्मा ,डॉक्टर अनीता सिंह ,डॉक्टर निशा साहू व अन्य प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति नोडल प्रभारी डॉक्टर श्रद्धा श्री यादव द्वारा किया गया।