12:17 pm Thursday , 21 November 2024
BREAKING NEWS

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन अरुण कुमार को सात सूत्रीय ज्ञापन सोंपा

अकील अहमद खान की रिपोर्ट

बिसौली: सोमवार को बिसौली तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी व किसानो ने मासिक पंचायत का आयोजन कर किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्री ज्ञापन तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एङीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को सोंपा । जिसमें अवगत कराया गया कि( 1) बिसौली राजस्व विभाग द्वारा रियल टाइम खतौनी में ज्यादातर अंश गलत कर दिए गए हैं अतः गांव में चौपाल लगाकर उनका सुधार किया जाए (2) शासन द्वारा लगातार आदेश आने के बावजूद छुट्टा आवारा पशुओं को बिना पकड़े शासन को झूठी रिपोर्ट भेजी जा रही है जो गलत है ।आवारा छुट्टा पशु किसानों को व सड़कों पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को लेकर खतरा मंडराता रहता है इन आवारा पशुओं से निजात दिलाना अति आवश्यक है। (3) बिसौली के रानेट चौराहे पुल को गत वर्ष भी किसानों के गाना ले जाते समय बंद किया गया और पूरी साल खुल रहा था इस वर्ष भी किसानों के गन्ना ले जाने के वक्त पुल को बंद कर दिया गया है जो गलत है ऐसी स्थिति में पुल को खोला जाए यदि कहीं परेशानी है तो वैकल्पिक व्यवस्था कर आवागमन सुचारू रूप से चालू किया जाए व अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने समाधान दिवस में ज्ञापन सौंप कर तत्काल प्रभाव से समस्याओं के निस्तारण की मांग की तथा समस्याओं का निस्तारण न होने पर भारतीय किसान यूनियन आंदोलन के लिए वाध्य होगा इस मौके पर कृष्ण ओतार उर्फ पप्पू प्रधान,विनोद कुमार,विजय पाल,दलवीर सिंह यादव,मुनेश,नरेश,चरन सिंह आदि मौजूद रहे।