शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुए नगला स्कूल के बच्चे
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू स्थित बीडीईपी स्कूल के 25 छात्र-छात्राएं रविवार को चार दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए राजस्थान प्रान्त के लिए रवाना हुए। बच्चों के साथ विद्यालय के प्रबंधक कीर्ति बाबू, प्रधानाचार्य वर्षा मौर्य, शिक्षक मोरपाल सिंह, हरिओम शाक्य, राजू शाक्य, निशात बी आदि साथ गए हुए हैं। बताया गया कि छात्र-छात्राओं को इस दौरान राजस्थान के माला खेड़ा, थाना गजी, विराट नगर, बीलबाड़ी, आमेर किला, जल महल, हवा महल, अलवर्त म्युजियम, विजयगढ़ किला, महर कलां, भानगढ़ किला, चांद बाबड़ी आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं को इन दार्शनिक स्थानों के इतिहास के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। ताकि बच्चों में इतिहास के प्रति रुचि बढ़ सके। शैक्षिक भ्रमण के पश्चात छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। सफल प्रतिभागी को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।