महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी विषय में ‘निबंध लेखन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसका निबंध शीर्षक ‘विद्यार्थी जीवन में परिश्रम का महत्व’ अथवा ‘समाज में स्त्री शिक्षा की महत्वता’। सीनियर वर्ग में कक्षा 9 तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसका निबंध शीर्षक ‘भारत संस्कृति और विविधता का देश’ अथवा ‘राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं का महत्व था। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों सदन पाराशर सदन, व्यास सदन, नारायण सदन एवं वशिष्ठ सदन के विद्यार्थियों के मध्य हुई। प्रतियोगिता का संचालन अनुराधा शर्मा के द्वारा किया गया। जिसमें उनके सहयोगी डॉ.अंकुर शंखधार रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के. के. वर्मा ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की बुद्धि विकास के साथ उनमें तार्किक कौशल का भी विकास होता है। इसके अलावा यह छात्रों को चर्चा या प्रस्तुत किए जा रहे विषय के विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाने का अवसर भी प्रदान करता है।