बदायूं : भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में स्काउट गाइड ने मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में चल रहे खोया पाया समाजसेवा शिविर में 355 बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाकर वापस लौट आया है। मेला ककोड़ा में अन्य को समाजसेवी संस्थाओं ने स्काउट गाइड के कार्यों की सराहना की और उनको सम्मानित भी किया।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि नि:स्वार्थ सेवा से परम सुख और आनंद की अनुभूति होती है।
जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मेला ककोड़ा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड ने खोया पाया समाज सेवा शिविर में दिन रात 24 घंटे नि:स्वार्थ सेवा कर मेले में खोए 355 बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाया। डीओसी मोहम्मद असरार, स्काउट ट्रेनर नंदराम शाक्य, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, डीटीसी पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने मेला ककोड़ा में सेवा कार्य किया।
कैंप फायर की मुख्य अतिथि आशा गुप्ता और युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर महीपाल सिंह, अनार सिंह, माधव सिंह, सुरेश बाबू शाक्य, जगपाल आदि मौजूद रहे है।