बदायूं 17 नवंबर। मेला ककोड़ा से श्रद्धालु अब लौटने लगे हैं। राउटी लगाकर वहां रहने वाले श्रद्धालु मुख्य स्नान के बाद पड़वा पर्व की वजह से रुक गए। उन्होंने खिचड़ी भोज कराया। अब रविवार को वहां से लोटने लगे हैं। फिलहाल तंबुओं का शहर अभी भी बसा हुआ है और श्रद्धालुओं की भीड़ मेले की रौनक बढ़ा रही है। जबकि मेले में वीआइपी एरिया के टेंट उखड़ने लगे हैं।
मेले में श्रद्धालु सुबह से लेकर शाम तक खरीददारी कर रहे हैं। श्रद्धालु स्नान के बाद दीपदान और मां गंगा की आरती कर रह हैं। मेले के मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। महिला श्रद्धालु सौंदर्य प्रसाधन और घरेलू उपयोगी सामान भी खरीद रहीं हैं। चिमटा, करछली, हसिया, कढ़ाई, भगौना और बर्तन की बिक्री खूब हो रही है। बदलते मौसम को देखते हुए मेले में गर्म कपड़ों, शॉल, चादरों, दरी, कंबल अन्य सामान की भी बिक्री हो रही है। अलमारी, बड़ा बक्सा, अनाज वाली कुठिया, ढोलक, लिहाफ आदि की खरीदारी भी जमकर चल रही है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से और फोर्स बढ़ा दिया है। जगह-जगह हर राउटी पर निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं की संख्या कम होने की वजह से सुरक्षा के इंतजाम और बेहतर कर दिए गए हैं।*——————– सौम्य सोनी