झांसी जैसा कांड हुआ तो जान बचाना होगा मुश्किल।——————————–बदायू 17 नवंबर। बदांयू जिले में भी अग्निशमन सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं हैं। यहां कोई घटना हो गई तो जान बचाना मुश्किल हो जाएगा। झांसी में हुई घटना के बाद बदायूं में भी अग्निशमन विभाग को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। चेकिंग अभियान चलाना चाहिए जिससे पता चले कि बहुमंजिला इमारत में संचालित होटल और निजी अस्पताल काफी हद तक मानक पूरे नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि जिला अस्पताल में भी कुछ मानक पूरे नहीं हैं। इसको लेकर संबंधितों को नोटिस व सुझाव देकर व्यवस्थाऐ चाक चोबंद कराने की जरूरत है।
बदांयू जिले सहित उझानी, सहसवान, बिल्सी, बिनावर, बजीरगंज, बिसौली आदि जगह बहुमंजिला भवनों में, सीएचसी ,बेंकटहाल, कुछ प्राईवेट अस्पताल, कोल्डस्टोरेज आदि जगह भी आग का खतरा बना रहता है। जब जब अग्निकांड की बड़ी घटनाएं हुई है तो बदांयू जिला सदैव कार्रवाई के निशाने पर रहा है। क्योंकि अग्निशमन यंत्रों का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। जिम्मेदार सिर्फ नोटिस जारी करते हैं और कार्रवाई की चेतावनी देते हैं। फिर भी बहुमंजिला इमारत वाले संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते। अब जब झांसी में घटना हुई है तो जिले में भी सतर्कता की आवश्यकता है। अगर विभाग सरकारी और निजी अस्पताल में अग्निशमन के मानक परखे तो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों, बैकटहाल ,आदि अधिकांश स्थानों पर मानक पूरे ही नहीं है।
कोल्ड स्टोरेज में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य कर दिए गए हैं। ढाई साल पहले की गई अनिवार्यता के बाद भी जिले में 80 फीसद से अधिक कोल्ड स्टोरेज स्वामी गंभीर नहीं हैं। बताते हैं कि अग्निशमन यंत्र न लगाने पर अग्निशमन विभाग ने उन्हें नोटिस दिया था । कोल्ड स्टोरेज स्वामियों को ढाई साल पहले शासनादेश के निर्देशों के क्रम में अग्निशमन विभाग ने पत्र जारी किया कि वे पानी की पंप, पाइप और अन्य अग्निशमन यंत्र अपने कोल्ड स्टोरेज में लगा लें। इसके लिए उन्हें छह महीने की छूट भी दी गई थी। उस दौरान कोल्ड स्टोरेज की निगरानी के लिए उद्यान विभाग ने अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र कोल्ड स्टोरेज स्वामियों से मांगा, लेकिन वे अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे सके। तब अग्निशमन विभाग ने उनसे शपथ पत्र लिया। उसके बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया, लेकिन शपथ पत्र देने के बावजूद भी कोल्ड स्टोरेज स्वामी अब तक अग्निशमन यंत्र नहीं लगा पाए हैं। शहर में नामचीन होटल संचालक मानक पूरे नहीं कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग की ओर से कुछ दिन पहले नोटिस दिए गए , और चेतावनी दी गई है कि यदि मानक पूरे न हुए तो होटल सील कर दिया जाएगा।———————- राजेश वार्ष्णेय एमके।