8:53 am Tuesday , 28 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी फ्लैट के एडवांस 12 लाख रूपए वापस ना करने में विमला हरि ग्रींस के मालिक सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदांयू 15 नवंबर। नगर निवासी एक महिला ने नगर के उधोगपति व विमला हरि ग्रींस कालोनी के मालिक संजीव अग्रवाल, अब्दुल रहमान व दो अज्ञात लोगों पर एक फ्लैट की सौदा में 12 लाख रुपए लेकर भी वेनामा ना करने व रूपये वापस ना करने का सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। नगर के मोहल्ला साहूकारा कटरा निवासी प्रियंका माहेश्वरी पत्नी आर्येंद्र माहेश्वरी ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसके पति ने 2022 में बदायूं रोड स्थित एक फ्लैट विमला हरि ग्रींस कालोनी में 52 लाख में लिखा था। तीन लाख नकद उसी वक्त उनकी कोठी पर दो लोगों के सामने दिऐ थे। वाकी 9 लाख कई बार में बैंक के अपने खाते से भगवान वनास्पति मिल्स लिमिटेड के खाते में संजीव अग्रवाल के बताए अनुसार ट्रांसफ़र किऐ थे।

प्रियंका का कहना है कि उसी वक्त 2023 में उनके पति आर्येंद्र की बीमारी की वजह से हालत इतनी खराब है कि वह ना बोल सकते, ना हिल सकते, ना सुन सकते, एक तरह से चारपाई पर ही लग गये। वहीं प्रियंका भी एनीमिया रोग से ग्रसित है। पति के इलाज में बहुत रुपया खर्च हो गया कई बार संजीव अग्रवाल से कहा कि अब हम फ्लैट लेने की हालत में नहीं है,ओर अपना रूपया वापस मांगा। हर बार इंकार कर दिया।

जून 2024 में अब्दुल रहमान व दो अन्य लोग मेरी अजमेरा इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर आऐ व कहा कि संजीव अग्रवाल को फोन ना किया करो, कोई रूपया वापस नहीं मिलेगा व जान से मारने की धमकी भी देकर गये। पीड़ित महिला कोतवाली व एसएसपी के यहां पेश हुई मगर कोई सुनवाई ना होने पर मजबूर होकर सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसएसआई मनोज कुमार को सोपी है।