इस्लामनगर : कस्बे के मुख्य बाजार में 2 सांडों ने जमकर उत्पाद मचाया। दोनों सांड आपस में लड़ते हुए मुख्य बाजार स्थित एक दोना- पत्तल की दूकान में घूस गए और काफी देर तक दूकान के अंदर ही आपस में लड़ते रहे। दूकान में रखा सामान तितर-बितर हो गया। दूकान स्वामी और लोगों ने किसी तरह सांडों को दूकान से भगाया तो सांड आपस में एक दूसरे के जानी दुश्मन हो गए और दूकान से एक दूसरे के पीछे बहुत तेजी से दौड़ा लगाई, जिससे कई लोग चोटिल हुए तो कई की दूकान का सामान तितर-बितर होकर नुकसान हुआ। एक बार तो सांड के झगड़ने से बाजार में भगदड़ मच गई। लोग सांडों से बचने के लिए चिल्लाने लगे। सांडों के उग्र रूप होने पर जनहानि होने बाल-बाल बची। लोगों ने किसी अनहोनी से बचने के लिए नगर पंचायत प्रशासन से कस्बे में बेकाबू घूम रहे सांडों को पकड़कर हटवाने की मांग की है।