बदायूं 15 नवंबर।
रुहेलखंड का प्रसिद्ध मेला ककोड़ा में ब्रह्ममुहूर्त से ही गंगा स्नान का सिलसिला जारी है। अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। तमाम श्रद्धालु बच्चों का मुंडन कराने के साथ ही भगत बजवाकर घाट किनारे जरूरतमंदों के लिए दान पुण्य कर रहे हैं।
मेला को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह ब्रह्ममुहूर्त के बाद से ही गंगा स्नान का सिलसिला जारी है। मुख्य घाट के अलावा श्रद्धालु आसपास के अन्य घाटों पर भी गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करते हुये मां गंगा से सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं।
घाट पर फ्लड पीएसी के अलावा गोताखोर तैनात है। जो कि गंगा में डूबते हुए श्रद्धालुओं को बचाने को तैयार है, हालांकि अभी तक किसी के डूबने की खबर नहीं है। मेला प्रशासन द्वारा महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए घाट किनारे ही अस्थाई बॉथरूम बनवाये, जो अपर्याप्त रहे। हजारों महिलाओं को खुले में कपड़े बदलने पड़े। मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पीएसी और पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। बॉच टावर से भी पुलिस के जवान मेला में आने जाने वाले लोगों की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मेले में सर्कस झूले का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ महिलायें जरूरत के सामान की खरीदारी कर रही हैं। गंगा स्नान के बाद से तंबुओं से खिचड़ी और चटनी की खुशबू निकलने लगी है। पहले से पहुंचे श्रद्धालु परिवार के साथ रेत की चादर पर डेरा डाले हुये हैं।
मेला में खुराफात करने वाले के लिए मजनू पिजड़ा भी उनके आने का इंतजार कर रहा है। डीएम, एसपी मेला प्रशासन की व्यवस्थायें देखने के लिये पहुंचे हैं। सुबह में डीएम एसपी ने घाटों का निरीक्षण किया है। स्काउट गाइड द्वारा खोये हुये बच्चों के लिये उनके माता-पिता से मिलाने का काम किया जा रहा है। मेला में वन विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों की लगाई गयी प्रदर्शनी भी लोग देखने पहुंच रहे हैं।
अन्य गंगा घाटों पर भी स्नान
कार्तिक पूर्णिमा पर कछला घाट पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिये पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पुल से भारी वाहन गुजरने से रोक दिये हैं। कछला के अलावा कटरा सहादतगंज, अटेना कादरचौक समेत सहसवान एवं दहगवां के आसपास के स्थानीय घाटों पर भी श्रद्धालुओं के गंगा स्नान कर पूजन करने का सिलसिला जारी है।