उझानी बदांयू 14 नवंबर। बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आज मदरशील मैमोरियल अकादमी में बाल मेले का आयोजन किया गया बच्चों के लिए विद्यालय में अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि राजन मेहंदीरत्ता विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्वेता छाबड़ा मेले का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने विद्यालय में आए अतिथि गणों के सम्मान में स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी । विद्यालय अध्यक्ष नर सिंह थरेजा ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा ऐसे आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को निखरना है जिसमें बच्चों ने विज्ञान एवं कला पर्यावरण संबंधी विज्ञान संबंधी अंतरिक्ष संबंधी वेस्ट मटेरियल से बने हुए प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी कुशलता का परिचय दिया जिसमें बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु कार्यक्रम के जज ने बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट में प्रथम किड्स जोन में नर्सरी में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर किशन आदित्य सार्थक केजी में कृतिका अनन्या आध्याश्री केजी 2 मे अक्ष सूरजप्रताप भावना क्लास 1 में कृष्णा श्रेयस दिशा गोला क्लास 2 में आराध्या अक्षिता कुलप्रीत क्लास 3 में आदित्य शिवांशी मोहम्मद श्यान क्लास 4 में प्रियाना थरेजा, डोली अदीबा कार्तिक तथा विज्ञान मॉडल में प्रियाना वान्या आयुष शाक्य कक्षा 5 में अनुप्रिया आयुष कोमल दया क्लास6 में संभव देवांश अंशु क्लास 7 में अथर्व आयुषी अमन यादव क्लास 8 में अलविया यथार्थ कार्तिक अनुष्का सांत्वना पुरस्कार में अक्षय अंजलि कोमल संभव आदि बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किया वेस्ट स्टॉल में पेस्ट्री स्टॉल मुरादाबादी दाल को चयनित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा तथा कौशल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय डायरेक्टर भारत थरेजा ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू थरेजा ने बाल दिवस पर चाचा नेहरू का जन्मदिन बच्चों के साथ केक काटकर मनाया । इस मौके पर योगेंद्र नाथ गोयल शिवओम शर्मा देवेंद्र सिंह श्री मति ममता, दीक्षा वर्मा, विजय, मीनू कनौजिया ,वंशिका, सोम्या शर्मा ,चंचल वर्षा, सारा अंसारी यशी गुनगुन ,शिवानी, कीर्ति ओसीन आदि का विशेष सहयोग रहा।