1:24 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

ककोडा मेला – रिबन काटके केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने मेले का किया श्रीगणेश

।***** बदांयू 14 नवंबर।
मिनी कुंभ,मेला ककोडा(बदायूं ) का पूजन के साथ रिबन काटकर केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने श्री गणेश किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा समेत जिले के जनप्रतिनिधि और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा किनारे हुए हवन में आहुतियां दीं। गंगा मैया की आरती कर मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की। आरती और मंत्रोचारण से पतित पावनी का तट गूंज उठा।
वृहस्पतिवार दोपहर में कार्तिक पूर्णिमा पर ककोडा में लगने वाले मेले की विधिवत शुरुआत हो गई। इसके लिए गंगा किनारे खास इंतजाम किए गए। वेदाचार्यों ने गंगा तट पर भव्य वेदी बनाई । आधे घंटे तक मंत्रोच्चार से भगवान गणेश, गंगा मैया सहित विभिन्न देवी-देवताओं का आह्वान करते रहे। 3.30 बजे मंत्री बीएल वर्मा ने रिबन काटकर मेले का श्री गणेश उदघाटन किया ।

जिले के जनप्रतिनिधियों ने डीएम निधि श्रीवास्तव एसएसपी ने गंगा किनारे हो रहे हवन में आहुतियां प्रदान कीं। इस दौरान गंगा का किनारा मंत्रों के उच्चारण से गूंज उठा। हवन के बाद जनप्रतिनिधियों और पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा का दूध से अभिषेक किया। गंगा मैया के जल का आचमन कर अपना आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की। दुग्धाभिषेक के बाद गंगा मैया की आरती की गई।
ये रहे मौजूद जिलापंचायत अध्यक्षा बर्षा यादव, विधायक हरीश शाक्य,महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया, पूर्व मंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, अखिल अग्रवाल, विवेक राष्ट्रवादी। वही अधिकारियो में डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, सीओ शक्ति सिंह मौजूद रहे।