21वीं पशु गणना का शुभारंभ- विकास खंड आसफपुर
आज विकासखंड आसफपुर के ग्राम आसफपुर फक्रवाली में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय द्वारा ग्राम प्रधान जी की उपस्थिति में होने वाली 21वीं पशु गणना का शुभारंभ किया । डॉ वार्ष्णेय ने बताया कि 21वीं राष्ट्रीय पशु गणना में मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा यह गणना पूर्णता है पेपर रहित होगी जिसमें ।पशु गणना से संबंधित प्रशिक्षण प्रदेश, जिला एवं विकासखंड स्तर पर किया जा चुका है प्रत्येक ग्राम के लिए एक गणना करता की तैनाती की गई है गणना करता ग्राम प्रधान जी से संपर्क कर संबंधित पशुपालक के समस्त पशुधन गणना करेगा। डॉ वार्ष्णेय ने समस्त गणना कर्ताओं को यह भी निर्देश दिए हैं कि पशु गणना के साथ-साथ हमारे किसान भाइयों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पशुधन से संबंधित योजनाओं एवं पशुधन प्रबंधन तथा पशुधन प्रजातियों के बारे में भी जानकारी दें जिससे न केवल पशुपालक जागरूक होगा बल्कि पशुपालक में पशुधन के प्रति रुचि भी आएगी जिससे ग्राम स्तर पर नए रोजगार का भी सृजन होगा । विकास खंड के समस्त जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है की पशु गणना में गणना करता का सहयोग करें। पशु गणना का मुख्य उद्देश्य किसानो और डेयरी क्षेत्र में नीतियां और योजनाएं बनाने में किया जाता है इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी श्री विकास यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी श्री कमरुल हसन , इंद्रजीत , मोनू कुमार,आरिफ , भुवनेश तथा अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे