दंबगों ने रंजिशन दो छात्रों को पीटा, पुलिस को दी तहरीर
बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव सतेती स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों को रंजिशन गांव के कुछ दंबग लोगों ने पीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित छात्रों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र श्रीनिवास ने थाना पुलिस दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनका पुत्र आयुष और भतीजा निखिल गांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते है। जिनको गांव के कुछ दंबग लोग आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर छेड़ते रहते है। जब इसका विरोध किया तो वह लोग इसी बात की रंजिश मानकर बुधवार को उक्त दंबग लोगों ने दोनों छात्रों की पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गए। पीड़ित ने थाना पुलिस से इस प्रकरण की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।