बिल्सी के श्याम भवन पर संकीर्तन, जमकर झूमे भक्त
बिल्सी। मंगलवार की रात नगर के मोहल्ला संख्या एक पटवा कॉलोनी स्थित श्याम भवन पर एकादशी पर्व के उपलक्ष्य बाबा के भक्तों ने संकीर्तन किया। यहां भक्तों ने सबसे पहले बाबा का अंलौकिक श्रंगार कर भव्य दरबार को सजाया गया। 56 व्यजनों से भोग के साथ बाबा की अखंड ज्योति को मंहत शिवम माहेश्वरी ने प्रज्ज्वलित किया। श्रद्धालुओं ने बाबा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की। यहां सबसे पहले गुरु वंदना की गई। उसके बाद गणेश, हनुमान जी और राधा रानी की वंदना की गई। उसके बाद बाबा के भक्तों द्वारा गुणगान किया। बाबा के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। देर रात बाबा की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर बाबा के तमाम भक्त मौजूद रहे। इधर तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई स्थित खाटू श्याम मंदिर पर बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। यहां भक्तों ने केक काटकर ताली संकीर्तन आयोजित किया। बाद में बाबा की आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।