4:29 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

ककोड़ा हार्टफुलनेस पांच दिवसीय ध्यान शिविर का उद्घाटन*

*ककोड़ा हार्टफुलनेस पांच दिवसीय ध्यान शिविर का उद्घाटन*
आज श्रीमती निधि श्रीवास्तव, जिलाधिकारी बदायूं द्वारा मिनी कुम्भ मेला ककोड़ा में हार्टफुलनेस संस्था की ओर से आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क ध्यान शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर श्री ब्रिजेश कुमार सिंह बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सी डी ओ श्री केशव कुमार, श्री वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वैभव शर्मा, श्री अरूण कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव, सी ओ उझानी श्री शक्ति सिंह, श्री रमन मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी साथ में हार्टफुलनेस प्रशिक्षक श्रीमती संतोष सक्सेना, लखन सिंह, अशोक कुमार सिंह, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।
हार्टफुलनेस संस्था की ओर से जोनल कोआर्डिनेटर अनुज सक्सेना द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।