4:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मतदाता पंजीकरण जागरूकता रैली का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया।

अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की आवश्यक बैठक मण्डलायुक्त बरेली/रोल आब्जर्वर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी जिसमें जनपद बदायॅू के राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, नगर मजिस्टेट, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार व एईआरओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी, डा0 वैभव शर्मा ने समस्त विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति के संबंध में अवगत कराया व फार्म नं0 6, 7 व 8 की ऑन लाइन/आफ लाइन अद्यतन पंजीकरण के बारे में भी बताया साथ ही उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद बदायॅू में छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2580 मतदेय स्थल तथा 1723 मतदान केन्द्र है जिनकी मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29.10.2024 को किया गया है मतदाता सूची के अनुसार जनपद में 1279551 पुरूष, 1098436 महिला एवं 102 थर्ड जेण्डर इस प्रकार कुल 2378089 मतदाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में बताया कि पुनरीक्षण अभियान मंे ऑन लाइन फार्म अधिक प्राप्त हुए है जो कि माननीय आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप है, उन्होने बताया कि राजनैतिक दलो को बीएलए की सूची उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया है व आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त सक्रिय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो को आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची की एक हार्ड कापी तथा एक साफ्ट कापी उपलब्ध करा दी गयी है, इसके अतिरिक्त आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची जनपद के डीईओ पोर्टल पर उपलब्ध है व जनपद में डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर का टोल फ्री नं0 18001801950 है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त एईआरओ के काम की निरन्तर मॉनीटरिंग की जा रही है जिससे की पुनरीक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व माननीय भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानको का पालन करते हुए निर्धारित तिथि 06.01.2025 को अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सके। मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट बदायूॅ से भावी मतदाता पंजीकरण जागरूकता रैली का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया। जागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुयी बदायूॅ क्लब पर सम्पन्न हुयी। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में बने भव्य भारत के नक्शे में बनायी गयी मतदाता जागरूकता व वोटर पंजीकरण के चित्रों को अवलोकन किया। इसके उपरान्त वोटर पंजीकरण अभियान को गति देने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात वोटर हैल्प लाइन ऐप की विशाल रंगोली को अवलोकित किया तथा युवा वोटरर्स के साथ पंजीकरण सेल्फी स्टेण्ड पर छायाचित्र लिए गये, उन्होने आमजन मानस से आहवान किया कि आज के तकनीकि युग मे भारत निर्वाचन आयोग के इस ऐप का उपयोग युवा पीढी को अपने व अपने आसपास के अर्ह भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु आगे आना होगा ताकि लोकतन्त्र में जनमानस के मत का महत्व सार्थक किया जा सके।
मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक सौम्या अग्रवाल ने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक बीएलओ को जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही भावी महिला मतदाता के कम से कम पॉच फार्म नं0 6 अनिवार्य रूप से आनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि जेण्डर रेशियो मानक अनुरूप हो सके। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश प्रदान किये कि समस्त विधानसभा क्षेत्रों के निकाय क्षेत्र के बीएलओ के कार्य पर फोकस किया जाये तथा उनके कार्य का सत्यापन भी किया जाये, शहरी क्षेत्रों में नवीन मतदाता पंजीकरण की स्थिति को अभियान चलाकर भावी युवा मतदातओ को पंजीकरण कराया जाये। मण्डलायुक्त द्वारा स्वीप कार्यक्रम, स्वीप आइकन, पीडब्लूडी आइकन, जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर, जनपद बदायॅू के मतदेय स्थलो व जनपद बदायॅू में कार्य कर रहे 2580 एक्टिव बीएलओ के द्वारा किये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का विस्तार से समीक्षा की इसके साथ ही जनपद में किये जा रहे मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमो की बुकलेट का भी विमोचन किया तथा विशेष अभियान तिथियों से संबंधित स्टीकर व पोस्टर भी जारी किये।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के ओर से आशीष शाक्य, मीडिया प्रभारी भाजपा, कांग्रेस पार्टी की ओर से सुरेश राठौर जिला उपाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी की ओर से अशोक यादव कार्यालय प्रभारी, बहुजन समाज पार्टी की ओर से, जिलाध्यक्ष आर0पी0 त्यागी, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेंसिक शिक्षा अधिकारी, एडीईओ बीना बहुगुणा सह प्रभारी स्वीप सैयद सरवर अली, जिला निर्वाचन कार्यालय से अजीत कुमार वरि0 सहायक, जिला स्काउट मास्टर सुदेश मिश्रा, ए0आर0पी0 नगर प्रभात कुमार, सत्यप्रकाश अग्निहोत्री, फिरोज, उमीरउद्दीन, पंकज सक्सेना, जमाल अख्तर जमाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।