5:35 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

श्री राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली

बिसौली। श्री राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में सुप्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन बुधवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
बुधवार की सुबह राम जानकी मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर वह सिर पर कलश लेकर चल रही थी। साथ ही श्रद्धालु भजन कीर्तन करते चल रहे थे। भक्तों के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। नगर भ्रमण के दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। एड. सुरेंद्रनाथ अग्रवाल, मुकेश शंखधार, मनोज कुमार यादव, सतीश माथुर, डा. अजीत सिंह, पवन गुप्ता, प्रदीप वार्ष्णेय, बालकृष्ण गुप्ता, आलोक गर्ग, अमित अग्रवाल, गुड्डू शर्मा, कीर्ति शाक्य, पूरन प्रकाश टिंकू, डा. सुमित पाल, विशाल यादव, राजीव सिंह, कुंवरपाल आर्य, दीपक गुप्ता, डा. प्रमोद यादव, प्रवीन अग्रवाल, रविकांत पाराशरी, एड. आनंद प्रकाश गुप्ता, भावना अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, सभासद कृष्णा गुप्ता, संगीता रस्तोगी, अंजलि अग्रवाल, पूनम मौर्या, राधा रानी, चित्रा गुप्ता, भूमि यादव, मिथिलेश अग्रवाल, देवकी नंदन वार्ष्णेय, वीरेंद्र यादव, एड. ठाकुर रामवीर सिंह, अनुपम गुप्ता, अंशु गुप्ता, अंशुमान वार्ष्णेय, मोनू महाजन, अनिल शर्मा, बबलू शर्मा आदि मौजूद रहे।