मदर एथीना स्कूल में कक्षा-4 से कक्षा-5 तक के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थियों हेतु क्रिकेट, फुटबॉल, सैक रेस, लेमन रेस आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह और जोश के साथ अपनी खेल प्रतिभा का विलक्षण प्रदर्शन किया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि ऐसे खेलों के आयोजन से बच्चों में निहित ऊर्जा का सदुपयोग होता है और वे पूरे मन एवं रूचि के साथ अध्ययन में भी प्रतिभाग करते हैं साथ ही खेलों में अपनी प्रतिभा को निखारते हुए अपना भविष्य भी सँवार सकते हैं।