5:30 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी- पिता पुत्र से मार-पीट करने में दो भाईयों पर रिपोर्ट दर्ज

**—-**— उझानी बदांयू 12 नवंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव दहेंमू के मझरा भवानी पुर निवासी रिंकू पुत्र कुंवर पाल ने कोतवाली में गांव के ही मुनेश व राज बब्बर पुत्र ओमपाल पर अपने पिता कुंवरपाल व भाई उमेश को मार-पीट कर घायल कर देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिंकू ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि गांव में एक दावत में आरोपियों ने मेरे पिता की बेवजह पिटाई कर दी शिकायत करने पर आरोपी दोनों भाइयों ने हमारे घर में घुसकर मेरे पिता व भाई को लाठी डंडों से घायल कर दिया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने जांच का जिम्मा सबइंस्पेक्टर विनोद कुमार को सोंपा है।