—————- उझानी बदांयू 12 नवंबर।
एमजीपी कालेज रोड स्थित श्याम भवन से खाटू नरेश के जन्मोत्सव पर मंगलवार को बाबा खाटू श्यामजी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम परिवार की ओर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा स्टेशन रोड श्याम भवन से आरंभ होकर कोतवाली रोड, बदायूं रोड होते हुए जजपुरा सिथ्ति खाटू नरेश के मंदिर परिसर पहुंची। वहा बाबा श्याम को निशान अर्पित कर विधि-विधान से श्याम भक्तो ने महाआरती कर भोग लगाया गया। वही भंडारे का आयोजन किया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद पाया । बैंड बाजों के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा में डीजे की मधुर धुनों पर काली कमली वाला मेरा यार है श्याम, जयंती आई सबका मन हर्षाया है, मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है जैसे धार्मिक गीतों पर श्याम भक्त झूमते नजर आए। बाजार में जगह जगह श्याम भक्तो ने पुष्प बर्षा कर स्वागत किया।
शोभायात्रा में खाटू श्यामजी की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। झांकी को फूल मालाओं से सजाया गया था। रंग-बिरंगे परिधान में श्रद्धालु अपने-अपने हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा से पूर्व श्याम भवन में गुरूजी अजय कुमार मित्तल के सानिध्य में केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, ने मंत्रोच्चार तथा पूजन विधि से श्याम प्रभु के निशानों का पूजन किया। इस मौके पर राजकुमार बंसल, अमित मित्तल,अशोक कुमार गर्ग,दीपक गर्ग, अनिल कुमार तुलस्यान,मनोज गोयल,संजय मित्तल, अमित गोयल एडवोकेट, अभिषेक बंसल, विवेक राष्ट्रवादी, सचिन अग्रवाल बंटी, अवधेश गोयल, गिरीश चंद्र वार्ष्णेय, मोहन वार्ष्णेय, विवेक वार्ष्णेय, सुमित माहेश्वरी, अमित अग्रवाल,विजय कुमार गर्ग, विशाल गेरा, सुनील सचदेवा, आदि मौजूद रहे।——————- राजेश वार्ष्णेय एमके।