आल इण्डिया बुमेन राफ्टिंग दल का जिला गंगा समिति बदायूँ द्वारा भव्य स्वागत,आज शाम 18:20 बजे, BSF की महिला टीम, गंगा नदी में राफ्टिंग करती हुई भागीरथी घाट, कछला पहुंची, जिसमें 20 महिला कार्मिक है और टीम की कमांडर SI प्रिया मीणा है। यह अभियान BSF( गृह मंत्रालय) और NMCG ( जल शक्ति मंत्रालय) का संयुक्त अभियान है जिसका उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करना है। टीम के आगमन पर जन प्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय लोगों ने तिलक, फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उसके बाद भव्य महा गंगा आरती का आयोजन किया गया। राफ्टिंग अभियान टीम के स्वागत में मुख्य रूप से पूनम अग्रवाल, चेयरमैन, (उझानी) जगदीश चौहान, चेयरमैन (कछला), कीर्ति आहूजा, डायरेक्टर, गंगा एकेडमी, डी पी ओ नमामि गंगा अनुज प्रताप सिंह, अशोक तोमर (गंगा समग्र ), इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी उझानी, फोरेस्ट विभाग, नीरज कुमार, संचित सक्सेना तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह अभियान मनोज सुंद्रियाल, 2IC के कमांड में संचालित हो रहा है। इस राफ्टिंग टीम के अभियान को दिनेश सिंह, डिप्टी कमांडेंट, 94 बटालियन BSF, नोडल अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। BSF के अधिकारियों ने प्रशासन तथा स्थानीय लोगों के अभूतपूर्व सहयोग की भी सराहना की है। राफ्टिंग टीम को डीएम महोदया कल सुबह 09:15 बजे झंडा दिखाकर रवाना करेंगी।