1:09 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में आयोजित हुई वाद- विवाद प्रतियोगिता


बिल्सी बदायूं 9 नवंबर।
फ्यूचर लीडर्स स्कूल में आज शनिवार को वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था- सोशल मीडिया से लाभ एवम् हानियां, कैसे सोशल मीडिया लोगों को और अधिक एकांकी बना रहा है और स्लो पॉयजन का कार्य कर रहा है। इसमें कक्षा 6 से 8 तक क्लास के विद्यार्थियों ने भाग लिया। चारों सदनों के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय डायरेक्टर वी पी सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के प्रभावों पर अपने विचार प्रस्तुत करने और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करना था। पक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि हां सोशल मीडिया ने लोगों को एकांकी बना दिया है क्योंकि इससे आजकल कोई भी अछूता नहीं रहा है। इसकी वजह से अकेलापन लोगों पर हावी हो गया है । सोशल मीडिया ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है, लेकिन यह हमें एकांकी भी बना रहा है । विषय के विपक्ष में प्रतिभागियों ने निम्न तर्क दिए कि आजकल सोशल मीडिया लोगों को एकाकी नहीं बना रहा जबकि मिलनसार बना रहा है और इससे लोगों का सामाजिक दायरा भी बड़ा है। विद्यालय एम डी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को स्वयं यह जानना होगा कि सोशल मीडिया कैसे उनके लिए उनके अध्ययन बाधा बन गई है। प्रधानाचार्य ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग हमें जागरूक करने और शिक्षित करने के लिए किया जाना चाहिए न कि एकांकीपन को बढ़ावा देने के लिए। निर्णायक मंडल में एकेडमिक हेड सी के शर्मा एवम् पूनम चौहान ने कार्यक्रम के अंत में बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उनके साथ अपने विचार साझा किए। चयनित सभी बच्चों ने अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन यशी गुप्ता ने किया । प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कक्षा 8 से मन कुमार एवं कक्षा 7 से ईशका को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवम् उत्कृष्ट प्रदर्शन में अनुष्का चौहान, तमन्ना राठौर,दिव्यांशु, दिव्यांश, आरुषि शाक्य, सानिब, प्रियांशी आदि