सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
सट्टे की शिकायत करने पर दबंगों द्वारा नाहर खां सराय लालपुल मोहल्ले में लाठी-डंडों से मारने वाले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
सदर कोतवाली क्षेत्र के नाहर खां सराय लालपुल मोहल्ला शिमला मेडिकल के पीछे गली में रहने वाले दिवाकर साहू पुत दिलीप साहू ने एक घर में सट्टा होने की शिकायत की थी और अधिकारियों को वीडियो भी बना कर दिया था। तभी से सट्टा करने वाले दबंग लोग दिवाकर साहू से रंजिश मानते थे। शुक्रवार को दबंगों ने दिवाकर साहू पर जानलेवा हमला बोल दिया और लाठी डंडों से पीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। तो परिजन व पुलिस ने दिवाकर साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख परिजन रामा अस्पताल डॉ बी आर गुप्ता के यहां ले गए। जहां शनिवार सुबह 5 बजे इलाज के दौरान दिवाकर साहू की मौत हो गई। उसके बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर गये। वहीं इस मामले में दिवाकर साहू की बहन करिश्मा साहू ने साहिल साहू, आकाश साहू, राहुल यादव, कोमल, जयश्री व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल इस मामले में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने दिवाकर साहू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।