1:29 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में बच्चों द्वारा गुरु नानक के पाठों की एक अद्भुत पहल

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में गुरु नानक देव की शिक्षाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं के क्रम के एक विशेष दिन आज एक कलात्मक और जीवनी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम ने सभी कक्षाओं के छात्रों को अपने कलात्मक कौशल को व्यक्त करने और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और जीवन यात्रा के बारे में अपनी समझ को गहरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस कार्यक्रम में ओशोधारा संघ बदायूं के संयोजक राजन मेहंदीदत्ता ने विद्यालय के बच्चों के साथ नानक की शिक्षाओं को दोहराया। मेंहदीरत्ता ने अपने अनुभव और ज्ञान के माध्यम से  गुरुनानक जी द्वारा दिए गए विचारों को समस्त विद्यार्थियों के साथ साझा किया और उनका मार्गदर्शन भी किया। प्रतियोगिता का विषय गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों और जीवन की घटनाओं को समर्पित था। सिख धर्म के संस्थापक, जिनके समानता, विनम्रता और करुणा के संदेश ने दुनिया भर में लाखों लोगों पर अमिट छाप छोड़ी है। प्रतिभागियों को गुरु नानक देव जी के चित्र बनाने या उनके जीवन के दृश्यों को चित्रित करने के लिए आमंत्रित किया गया था, जबकि अन्य ने भारतीय उपमहाद्वीप और उससे आगे उनके प्रमुख योगदान और यात्राओं पर प्रकाश डालते हुए जीवनी संबंधी निबंध तैयार किए। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 8 से प्रथम स्थान पर अंशिका, द्वितीय स्थान पर प्रियांशी चौहान और तृतीय स्थान पर शौर्य प्रताप सिंह, कक्षा 7 से प्रथम स्थान पर सृष्टि सागर, द्वितीय स्थान पर कनक उपाध्याय और तृतीय स्थान पर निमिषा माथुर, कक्षा 6 से प्रथम स्थान पर सृष्टि द्वितीय स्थान पर आरुषि शाक्य और तमन्ना राठौर, तृतीय स्थान पर दृष्टि सिन्हा कक्षा 5 (रविंद्र नाथ टैगोर) से प्रथम स्थान से श्रद्धा द्वितीय स्थान पर ऋषभ और तृतीय स्थान पर शगुन, कक्षा 5 (भीमराव अंबेडकर) से प्रथम स्थान पर आराध्या शर्मा , द्वितीय स्थान पर अर्चना और तृतीय स्थान पर आरव, कक्षा चार (लता मंगेशकर)  से प्रथम स्थान पर विवान भारद्वाज द्वितीय स्थान पर लक्ष्य और तृतीय स्थान पर माधव उपाध्याय रहे कक्षा तीन (रानी लक्ष्मीबाई) से प्रथम स्थान पर अंशिका द्वितीय स्थान पर आदित्य और तृतीय स्थान पर अंकुश रहे कक्षा 3 महाराणा प्रताप से प्रथम स्थान पर अथर्व वार्ष्णेय द्वितीय स्थान पर मनीष तृतीय स्थान पर अवनी सिंह,  कक्षा 3 (रतन टाटा) से प्रथम स्थान पर शिवांक और द्वितीय स्थान पर कृष्णा रहे कक्षा 2 लव कुश से प्रथम स्थान पर अंशिका द्वितीय स्थान पर अतुल शाक्य और कक्षा दो द्रोणाचार्य से प्रथम स्थान पर श्रेष्ठ द्वितीय स्थान पर सूर्यांशी और तृतीय स्थान पर वर्तिका चौहान रहीं। विजेता प्रविष्टियों में न केवल कलात्मक उत्कृष्टता बल्कि गुरु नानक के मूल्यों की गहन समझ भी झलकती है। सभी विजेता प्रतिभागियों को संयोजक राजन मेहंदीदत्ता द्वारा मेडल्स और उपहार दिए गए। विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने तथा गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई शाश्वत शिक्षाओं पर विचार करने का अवसर प्रदान किया, जिससे उन्हें उनके मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की प्रेरणा मिली। विद्यालय के एम.डी.राहुल सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्केच की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों का मनोवल बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने समस्त विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर, एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेश पाल सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी,  राधिका माहेश्वरी, निशा बी , रवीना (पीटीआई) , अमन सिंह,  दीक्षा वार्ष्णेय, शिवानी गुप्ता, नाहिद सैफी, पूनम पाल,  आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, शिफा सैफी, आकांक्षा राठौर,  रागिनी मिश्रा,  रंजना, रोमा आर्य,  यशी गुप्ता, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता, निशा सलमानी,  श्रुति कीर्ति, प्रियंका आर्य, रचना देवल और आकांक्षा गौतम शामिल रहें।