।********* उझानी बदांयू 8 नवंबर। नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी समर गुप्ता ने कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में लिखा है 4-11-2024 को उनकी हीरो स्पलेंडर बाइक जो ज्ञान कोल्डस्टोरेज (ब्लाक के सामने) में अंदर खडी थी। समय दोपहर दो बजे अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। समर गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को बाइक चुराते चोर की सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराई है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच एसएसआई मनोज कुमार को सोपी है। जांच अधिकारी ने फुटैज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।