मदर एथीना स्कूल द्वारा विद्यार्थियों हेतु ‘सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च’ के साथ बदायूँ के कुछ मुख्य स्थलों के भ्रमण का आयोजन किया गया।
मदर एथीना स्कूल द्वारा आज कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों के लिए बदायूँ के कुछ मुख्य स्थलों के भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने इंद्रा चौक स्थित ‘सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च’, ‘आरबोरेटम’ एवं ‘राजकीय मेडीकल कॉलेज’ का भ्रमण कर उन स्थलों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिसमें कि मैथोडिस्ट चर्च के पादरी अभिषेक सिंह जी द्वारा चर्च के बारे में बताया कि यह चर्च लगभग 150 वर्ष पुराना है एवं इसकी स्थापना लगभग 1857 में मिशनरीज के द्वारा की गई। उन्होंने ईसामसीह के जीवन के सिद्धांतों एवं शिक्षाओं के संदर्भ में बच्चों को विशेष जानकारी प्रदान की तथा ईश्वर की प्रशंसा में गीत भी सुनाये तथा बच्चों को जीवन में दयालु बनने के संदर्भ में कहानी भी सुनाई। आरबोरेटम पहुँचने पर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की जानकारी पौधाशाला ले जाकर विभिन्न प्रकार के पौधे दिखाकर दी गई तत्पश्चात् विद्यार्थियों को बदायूँ के राजकीय मेडीकल कॉलेज में विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं के विषय में भी बताया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने भ्रमण करके आये बच्चों से जानकारी साझा की तथा बताया कि इस प्रकार के भ्रमण छोटे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में प्रभावी होते हैं तथा विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति की विविधता की विशेषता का बोध होता है। इसके अलावा उन्हें अपने जिले के प्रमुख एवं महŸवपूर्ण स्थलों के विषय में ज्ञान भी प्राप्त होता है।