10:26 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज, बदायूं में गुरुवार को साइंस विभाग द्वारा दो दिवसीय आंतरिक सेमिनार का आयोजन किया गया

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज, बदायूं में गुरुवार को साइंस विभाग द्वारा दो दिवसीय आंतरिक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व प्राणी विज्ञान के समस्त छात्र-छात्राओं ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विभिन्न शीर्षकों को विस्तार से समझाया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने एंटीपायरेटिक ड्रग्स, एनाल्जेसिक ड्रग्स, प्रोटोजोआ, बैक्टीरिया, एंटी कैंसर ड्रग्स, एयर पॉल्यूशन ,बीएससीपीआर सिद्धांत, यू.वी. विजिबल स्पेक्ट्रोस्कॉपी, आई.आर. स्पेक्ट्रोस्कॉपी, मॉसफेट, एलईडी,ट्रांजिस्टर आदि शीर्षकों को विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर जोहेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद , साइंस विभाग के प्रमुख सलमान अहमद, व प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान ने सभी छात्र-छात्राओं के पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कॉलेज क स्टाफ उपस्थित रहा।