।****/ उझानी बदायूं 6 नवंबर । उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्टों ने बदायूं के साथी शाकिर अली फार्मासिस्ट की 20 दिनों बाद भी कोई खेर खबर न मिलने पर बांह में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। फार्मेसिस्ट नथन सिंह ने कहा कि शाकिर अली जिला चिकित्सालय बदायूं में तैनात थे एवं वह 15 अक्टूबर 2024 से गायब चल रहे हैं। शाकिर अली कबूलपुरा मोहल्ला बदायूं के रहने वाले हैं पुलिस को 15 अक्टूबर को ही सूचना दे दी गई थी,मगर कोतवाली बदायूं की पुलिस आज तक कोई जानकारी नहीं जुटा पाई। इससे परिवार के सदस्य भी शाकिर अली को लेकर परेशान हैं। उन्होंने एसएसपी व जिलाधिकारी से साथी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाते हुए काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।