अकील अहमद खान की रिपोर्ट
बिसौली:पश्चिमी साधन सहकारी सीमिती लि . बिसौली पर आज दिन मंगलवार को अल सुबह से ही अन्नदाताओं ने भूख प्यास की परवाह किये वगैर लगाई लम्बी लाइने और करते रहे अपनी बारी का इंतजार कब मिलेगा कितना मिलेगा बताने को नही कोई तैयार।
डी ए पी की किल्लत से जूझ रहे किसानो की नही कोई सुनने वाला जब भी फसल की बुवाई का समय आता है किसानो को खाद की समस्या से जबरदस्त जूझना पड़ता है,इस वक्त आलू की गढ़ाई और गेहूँ की तैयारी चल रही है किसानो को चिंता सता रही है आलू की गड़ाई और गेहूँ की बुवाई कैसे होगी।एक किसान ने बताया
आलू की गढ़ाई मे बहुत कम समय बचा है गेहूँ की बुवाई लेट न हो जाये अन्नदाता को इसका डर सता रहा है इसीलिए किसान अभी से खाद लेकर रखना चाहता है।