10:34 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

पूर्व मंत्री आबिद रजा़ के आवास पर विधानसभा-115 की मासिक बैठक

आज दिनांक 05-11-2024 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा-115 की मासिक बैठक पूर्व मंत्री आबिद रजा़ के आवास पर हुई। पार्टी का लिखित में सेकुलर आया है कि हर माह की 5 तारीख को विधानसभा में बूथ प्रभारियों की मीटिंग होगी।
Pमीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि माननीय अखिलेश जी के हाथों को मजबूत करने के लिए हर बूथ को मजबूत करना होगा। बूथ प्रभारियों से कहा आप लोग अपने अपने बूथ पर संभ्रांत व्यक्तियों व नौजवानों से मिलना जुलना बढ़ाए ताकि पार्टी के वोट बढ़ सके।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव ने भी बूथ प्रभारियों संबोधित करके उनका उत्साह वर्धन किया।
नगर अध्यक्ष फरहत ने कहा सक्रिय कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दिया जाएगा, इसी क्रम में उन्होंने नगर कमेटी को भंग कर दिया। सक्रिय कार्यकर्ताओं को नगर कमेटी में जगह मिलेगी।
बैठक में अतुल पटेल, रणवीर यादव, देवेंद्र सिंह, मोहतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां, संजीव, राहुल कुर्मी, क्रांति यादव, रिजवान बब्लू, छोटू, सुल्तान सिंह, सगीर, त्यागी जी समेत सैकड़ों बूथ प्रभारी मौजूद रहे।