बिल्सी पहुंचे केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का हुआ भव्य स्वागत
बिल्सी। नगर के ईट व्यवसायी रजनीकांत अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर पंहुचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का भाजपाइयों ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी लोगों को साथ लेकर चलती है किसी भी जाति-धर्म के लोगों के साथ कभी भी भेदभाव नहीं करती है। इसलिए लोग लगातार भाजपा के सदस्यता अभियान के साथ जुड़ रहे है। उन्होने भाजपाईयों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत का ही फल है जो उत्तर प्रदेश में लगातार दो बार योगी जी और केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी को सत्ता सौंपी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। अभी तक लाखों गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका हैं। किसान सम्मान निधि, शौचालय, उज्जवला सहित तमाम योजना चलाई जा रहीं हैं। इनका लाभ जमीनी स्तर तक गरीब लोगों को पहुंच रहा है। इस मौके पर विधायक हरीश शाक्य, रजनीकांत अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रतन कुमार जिंदल, सचिन अग्रवाल, लोकेश वाष्र्णेय, सुधीर सोमानी, राहुल वाष्र्णेय, संजीव वाष्णेय, दीपक जैन, अनिल शर्मा आदि मौजूद है।