आज दिनांक 03.11.2024 को समय प्रातः 5:00 बजे महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि मेरा फोन शाहजहांपुर जाने वाली बस में छूट गया है, PRV 1303,3530 द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, बस की तलाश कर, कॉलर का फोन बरामद कर, मौके पर पहुंच कर कॉलर को फोन सुपुर्द किया गया। कॉलर एवं स्थानीय लोगों द्वारा बदायूं पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।