अकील अहमद खान की रिपोर्ट
बिसौली:आसफपुर शासनादेश पर बीते दिन दीपोत्सव के त्यौहार के चलते गोवर्धन पूजा के दिन जिला अधिकारी निधि श्रीवास्तव के निर्देशन पर आसफपुर क्षेत्र के गांव सीकरी में स्थित वृहद गौशाला पर यहां के ब्लॉक प्रमुख ओम कृष्ण , ग्राम प्रधान कुमारी ज्योति के पिता रामकुमार , सचिव गजेंद्र पाल सिंह , पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दीप कुमार वार्ष्णेय , पूर्व प्रधान श्याम सिंह सागर आदि संभ्रांत प्रबुद्धजनों ने सामूहिक रूप से गौवंश आश्रय स्थल पर हवन पूजा अर्चना की और गौ माताओं को फूल माला पहनाकर उन्हें गुण ,चने व हरा चारा खिलाया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पशु
चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीप कुमार वार्ष्णेय व सचिव गजेंद्र पाल सिंह ने अपने अपने शब्दों में गाय के दूध की महत्ता भारत वर्ष में गाय का महत्व व गौमूत्र के औषधीय गुणों का बखान किया ।
इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि भारत सरकार जल्द ही गोकुल मिशन योजना के तहत पशु पालकों को देशी गायों को पालने के लिए सभी विकास खंड स्तर पर गौशालाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए पंच गव्य से जल्दी ही गौ उत्पाद और गाय के गोबर से मूर्तियां , पेंट , दीपक , धूप बत्ती व साबुन इत्यादि बनाने का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा ।
इस धार्मिक कार्यक्रम में ओमकृष्ण सागर , प्रधान पिता रामकुमार , सचिव गजेंद्र पाल सिंह , पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीप कुमार वार्ष्णेय , पशु धन प्रसार अधिकारी विकास यादव , कमरुल हसन , पूर्व प्रधान श्याम सिंह , क्षेत्र पंचायत सदस्य हीराकली पति अजयवीर सिंह , रामफूल पाल, ध्रुव कुमार भोलाराम कश्यप , ऋषि पाल आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।
यह जानकारी सचिव गजेंद्र पाल सिंह ने दी ।