11:42 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा आमजनमानस से संवाद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा पुलिस बल के साथ त्यौहार दीपावली/धनतेरस के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले व्यस्तम स्थानों पर पैदल गश्त की गयी व आमजनमानस से सुरक्षा के दृष्टिगत संवाद किया गया।

आज दिनाकं 28-10-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज तथा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी /यातायात निरीक्षक तथा महिला थाना मय पुलिस बल के साथ त्यौहार दीपावली/धनतेरस के दृष्टिगत शहर क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियंत्रण,कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर के व्यस्तम भीड़- भाड़ वाले प्रमुख स्थानो एवं संवेदनशील स्थानों यथा मुख्य चौराहों पुलिस लाइन चौराहा,इन्द्रा चौक आदि मुख्य जगहों पर पैदल गस्त की गयी । पैदल गश्त के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनमानस से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । त्यौहारों दीपावली/धनतेरस के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियो को संयुक्त रुप से लगातार शहर में प्रत्येक दिन फुट पेट्रोलिग करने एवं पुलिस की संक्रियता बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । शहर में त्यौहारो के दौरान कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाये इसके लिए प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस बल की ड्यूटी के साथ ही थाना पुलिस को भी तैनात रखने हेतु निर्देश दिये गये । त्यौहारो के मद्देनजर आमजनता की रात्रि में भी आवाजही रहती है जिस कारण कोई घटना घटित न हो इसके लिए रात्रि डयूटियो एवं पुलिस मोबाइलो द्वारा विशेष सतर्कतापूर्वक लगातार भ्रमणशील रहते हुए गस्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देशित किया गया। जिससे आगामी त्यौहारों को सकुशल, हर्षोल्लास और निर्बाध रूप से मनाया जा सके ।