5:19 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी 4.5 लाख की नकदी,60 ग्राम सोने के जेवर लेकर गैर समुदाय की युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, एक युवक पर रिपोर्ट दर्ज

।***** उझानी बदांयू 28 अक्टूबर। नगर के एक मोहल्ले के निवासी ने नगर के एक मोहल्ले के दूसरे समुदाय के युवक पर अपनी लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिखा है कि वह अपने साथ 4.5 लाख नकद सहित अपनी भाभी के 60 ग्राम सोने के ज़ेवर भी साथ ले गई है। नगर निवासी युवती के पिता ने कोतवाली क्षेत्र के गांव मौसमपुर के मूल निवासी व नगर के पंखा रोड निवासी रवि यादव पुत्र रामलाल के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है,लिखा है कि रवि शादी शुदा है उसने अपने प्रेमजाल में फंसाकर व अपनी बातों से बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। बेटी अपने साथ 4.5 लाख नकद व भाभी के 60 ग्राम सोने के ज़ेवर भी साथ ले गई है। पिता ने गेर समुदाय का होने की वजह से बेटी के खिलाफ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए कोतवाली पुलिस से बरामद करने की गुहार लगाई है।———————- राजेश वार्ष्णेय एमके।