उझानी बिल्सी क्षेत्र की विवाहिता युवक संग फरार, पति ने एक पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।******– उझानी बदांयू 28 अक्टूबर। बिल्सी थाने के एक गांव निवासी ने उझानी कोतवाली पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी पत्नी को गांव का ही संजीव पुत्र मेघनाथ उझानी के बरी बाईपास से बहला-फुसलाकर कर कहीं ले गया है । उसकी पत्नी शहर में दीपावली त्यौहार को सामान्य खरीदने आई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई है।