5:37 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी रियौनईया गांव में मार-पीट कर घायल करने में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।

********उझानी बदांयू 28 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव रियौनईया निवासी राकेश पुत्र सिप्पटर सिंह ने गांव के ही राजवीर, रमेश,किशन पाल व राहुल पर मारपीट कर घायल करने की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राकेश का कहना है कि घर से निकलते ही आरोपियों ने लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। जिससे उसके चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।