।****** उझानी बदांयू 28 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड नंबर 10 में 42 लाख की लागत से बने एमआरएफ सेंटर का भी आज पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल व पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इससे पहले कल एमआरएफ सेंटर निर्माण कार्य के पूरा होने पर पूर्व मंत्री ने सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी, ठेकेदार रामप्रवेश यादव के साथ निरीक्षण भी किया था। नाले पर लगे शिलापट का आज शुभारंभ किया। इससे पहले उदघाटन को पहुंचे विमलकृष्ण अग्रवाल व पूनम अग्रवाल का पूर्व सभासद उषा यादव, रामप्रवेश यादव आदि ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ईओ अब्दुल शबूर, सभासद रेनू यादव,नीरज माहेश्वरी, गोपी वल्लभ शर्मा, नीटू शर्मा, आदि मौजूद रहे। ——————- राजेश वार्ष्णेय एमके।